देश की खबरें | बंगाल: विधानसभा उपचुनाव के लिए वाम मोर्चा ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की

कोलकाता, 21 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए वाम मोर्चा ने सोमवार को पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

इस वर्ष लोकसभा चुनाव में विधायकों के इस्तीफे के कारण छह सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

वाम मोर्चा द्वारा घोषित उम्मीदवारों में सिताई से फॉरवर्ड ब्लॉक के अरुण कुमार बर्मा, आरएसपी के पदम उरांव (मदारीहाट), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी(भाकपा-माले) के देबज्योति मजूमदार (नैहाटी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मणि कुंतल खमरुई (मेदिनीपुर) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के देबकांति महंती (तालडांगरा) शामिल हैं।

मोर्चा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, हरोआ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस ने 2021 विधानसभा चुनावों में इनमें से पांच सीट पर जीत हासिल की थी जबकि मदारीहाट सीट भाजपा के खाते में गयी थी।

पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनावों में वाम मोर्चा को कोई भी सीट नहीं जीत सका था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)