कोलकाता, नौ अक्टूबर पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर गतिरोध को सुलझाने के लिए आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टरों को बुधवार शाम को बैठक के लिए आमंत्रित किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह बैठक शाम 7.45 बजे साल्ट लेक स्थित राज्य स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय 'स्वास्थ्य भवन' में निर्धारित की गई है।
मुख्य सचिव मनोज पंत ने चिकित्सकों को भेजे ईमेल में कहा, “आप 8-10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल लेकर आ सकते हैं।”
आरजी कर अस्पताल में बलात्कार के बाद कत्ल कर दी गई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर चिकित्सक आमरण अनशन पर हैं।
कनिष्ठ डॉक्टर फोरम के सदस्य देबाशीष हलदर ने कहा कि वे बैठक में भाग लेंगे।
हलदर ने कहा, “हालांकि, हम स्वास्थ्य सचिव को हटाने सहित अपनी 10 मांगों पर अड़े रहेंगे।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)