Women's IPL: बीसीसीआई ने महिला आईपीएल को दिखाई हरी झंडी, 2023 से इतने टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट

बोर्ड शुरूआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है. पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जायेगा. पता चला है कि कम से कम चार पुरूष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कितना फायदा होगा.

Women's IPL: बीसीसीआई ने महिला आईपीएल को दिखाई हरी झंडी, 2023 से इतने टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट

बोर्ड शुरूआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है. पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जायेगा. पता चला है कि कम से कम चार पुरूष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कितना फायदा होगा.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Women's IPL: बीसीसीआई ने महिला आईपीएल को दिखाई हरी झंडी, 2023 से इतने टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट
महिला आईपीएल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड 2023 से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू करने की योजना बना रहा है जबकि एक साल के अंतराल के बाद वापसी के दौरान इस सत्र में चार प्रदर्शनी मैच कराये जायेंगे. बीसीसीआई (BCCI) की महिला आईपीएल (Women's IPL) नहीं शुरू करने के लिये पिछले दिनों आलोचना की गयी थी. उसे अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिये आम सालाना बैठक (AGM) की मंजूरी की जरूरत होगी. IPL 2022, CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर के बीच कल होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

बोर्ड शुरूआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है. पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जायेगा. पता चला है कि कम से कम चार पुरूष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कितना फायदा होगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को यहां आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.’’

फरवरी में पीटीआई को दिये एक साक्षात्कार में गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में लांच की जायेगी. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी स्पष्ट किया कि इस सत्र में तीन महिला टीमों के पुरूष आईपीएल प्लेऑफ के साथ ही चार मैच कराये जायेंगे.

पटेल ने बैठक के बाद कहा, ‘‘प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराये जायेंगे.’’

पिछले साल महामारी के कारण आईपीएल के दूसरे चरण के संयुक्त अरब अमीरात में कराये जाने के कारण प्रदर्शनी मैच नहीं कराये गये थे. हालांकि 2020 में इनका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था जहां आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स ने खिताब जीता था.

पटेल ने कहा कि महिला आईपीएल में पांच या छह टीमों लेकिन इन्हें एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. महिला प्रदर्शनी मैचों के पुणे में होने की संभावना है. संचालन परिषद ने 2023-2027 चक्र के आईपीएल मीडिया अधिकार के मुद्दे पर भी चर्चा की. संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘‘जल्द ही इसके लिये टेंडर निकलेगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel