खेल की खबरें | बार्सोटन, जीसा ने रिकॉर्ड के साथ जीती कोलकाता 25के मैराथन, पाल और जाधव रहे भारतीयों में अव्वल

कोलकाता, 18 दिसंबर कीनिया के लियोनार्ड बार्सोटन और इथियोपिया में रहने वाली बहरीन की एथलीट डेसी जीसा ने रविवार को यहां नए कोर्स रिकॉर्ड के साथ टाटा स्टील कोलकाता 25के (25 किमी) मैराथन में क्रमशः पुरुषों और महिलाओं का खिताब जीता।

बार्सोटन ने 25 किमी में अपने खिताब का शानदार तरीके से बचाव किया और 2019 में बनाए गए अपने रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने एक घंटा, 12 मिनट और 49 सेकंड में यह दूरी पूरी की। इस एथलीट ने 2019 में एक घंटा, 13 मिनट और पांच सेकंड का समय लेकर जीत हासिल की थी।

बार्सोटन शुरू में बढ़त पर नहीं थे लेकिन 20 किलोमीटर के बाद उन्होंने तेजी पकड़ी और फिर अल्फ्रेड नगेनो, अब्दिसा टोला और बरहानु लेगेस को पीछे छोड़ा।

महिला वर्ग में जीसा ने लगभग एक मिनट के अंतर से नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने एक घंटा, 21 मिनट और चार सेकंड का समय लेकर एक घंटा, 22 मिनट और नौ सेकंड के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। पिछला रिकॉर्ड इथियोपिया की गुटेनी शोन के नाम पर था।

बार्सोटन और जीसा को अपने-अपने वर्ग में शीर्ष पर रहने के लिए 7500 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली। इसके अलावा कोर्स रिकॉर्ड बनाने के लिए इन दोनों में से प्रत्येक को 3000 डॉलर का बोनस भी दिया गया।

पुरुषों के एलीट वर्ग में इथियोपिया के बरहानु लेगेस (1:12:54) और राष्ट्रमंडल खेलों के मैराथन चैंपियन युगांडा के विक्टर किपलंगाट (1:12:56) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में इथियोपिया के ज़ेनेबा यिमर (1:21:18) और युगांडा की मर्सीलाइन चेलंगट (1:21:31) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

भारतीय एलीट पुरुष वर्ग में अमेठी में जन्मे अभिषेक पाल ने पहला स्थान हासिल किया जिसके लिए उन्हें 275000 रुपए की इनामी राशि मिली। अभिषेक ने एक घंटा, 17 मिनट और 52 सेकेंड का समय लेकर दौड़ पूरी की।

भारतीयों में महिला वर्ग में संजीवनी बाबूराव यादव ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने एक घंटा, 34 मिनट और 23 सेकंड का समय लिया। संजीवनी ने इससे पहले इस वर्ष दिल्ली हाफ मैराथन और फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10,000 मीटर में खिताब जीता था।

भारतीय पुरुष वर्ग में कालिदास हीरावे (1:117:57) ने दूसरा और श्रीनू बुगाथा (1:18:25) ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में मोनिका चौधरी (1:37:00) दूसरे और रीनू सिंह (1:39:11) तीसरे स्थान पर रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)