![बांसुरी स्वराज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की बांसुरी स्वराज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/117-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 21 मार्च : नई दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. बांसुरी स्वराज भाजपा की दिवंगत नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं.
निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बांसुरी स्वराज ने सीतारमण से मुलाकात की.’’ स्वराज को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जिसका प्रतिनिधित्व पिछले 10 वर्ष से भाजपा की मीनाक्षी लेखी कर रही थीं. स्वराज पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, अपना दल कमेरावादी से भी टूटा गठबंधन
दिल्ली की सभी सात सीट पर 25 मई को मतदान होगा. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत हासिल की थी.