फतेहपुर/बांदा (उप्र), 13 अगस्त : फतेहपुर जिले में दो दिन पहले नौका पलटने से जिन 17 लोगों के डूबने की आशंका थी उनमें से सात के शव शनिवार को जिले में यमुना नदी से निकाले गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इन शवों के बरामद होने के साथ ही बृहस्पतिवार को बांदा जिले के समगरा गांव में हुई त्रासदी में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें एक शव राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मरका ले गयी. पुलिस के अनुसार, फिलहाल शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हंगामा करने के आरोप में भाजयुमो के सात पदाधिकारी हटाये गये
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय तिवारी ने ‘पीटीआई-’ को शनिवार को बताया, ‘‘थाना क्षेत्र में यमुना से सात शव बरामद किए गए हैं, इनमें एक शव एनडीआरएफ की टीम मरका ले गयी है. छह शव थाना परिसर में रखे हैं, जिनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. ये शव घटनास्थल से करीब 15-20 किलोमीटर दूर बरामद हुए हैं.’’