महाराष्ट्र में ‘प्लास्टिक-कोटेड व लेमिनेटेड’ उत्पादों पर प्रतिबंध
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 27 जुलाई : महाराष्ट्र में एक बार इस्तेमाल कर फेंकने वाले कप-प्लेट जैसे ‘प्लास्टिक-कोटेड और लेमिनेटेड’ उत्पाद बुधवार से प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे. यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति से मिली. यह निर्णय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मंगलवार को बुलाई गई एक बैठक में लिया गया.

महाराष्ट्र ने पहले ही एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन यह देखा गया है कि एक बार इस्तेमाल करके फेंकने वाले कप-प्लेट आदि और ‘प्लास्टिक कोटिंग या लेमिनेशन’ वाले अन्य उत्पाद बेचे जा रहे थे. ये उत्पाद कचरे को बढ़ा रहे थे. यह भी पढ़ें : संसद सदस्यों के प्रस्तावों पर राज्यों को निर्देश दे केंद्र :भाजपा सांसद

महाराष्ट्र

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक जुलाई से एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर केंद्र सरकार द्वारा लगाये गए प्रतिबंध को लागू करने के लिए गठित अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों को सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया था. महाराष्ट्र में एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध 2018 से लगा हुआ है और नया नियम ऐसे उत्पादों की प्रकृति के बारे में अस्पष्टता को दूर करने के लिए लागू किया गया है.