Babri Masjid Demolition Judgment: मथुरा से भी दो आरोपी सीबीआई अदालत में होंगे पेश
बाबरी मस्जिद (Photo Credits: File Photo)

मथुरा, 29 सितम्बर. अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में करीब ढाई दशक से सीबीआई अदालत में चल रहे मुकदमे में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, महंत नृत्यगोपाल दास व डॉ रामविलास वेदांती आदि के साथ-साथ मथुरा से भी दो आरोपियों साध्वी ॠतम्भरा एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सुरक्षा व मीडिया प्रभारी विजय बहादुर सिंह को सीबीआई न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव की अदालत में उपस्थित रहने का समन मिला है.

ये दोनों भी अयोध्या प्रकरण के 32 आरोपियों में शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को उपस्थित रहने का निर्देश मिला है. यह भी पढ़ें-Babri Masjid Demolition Case Verdict: बाबरी विध्वंस मामले में कल CBI कोर्ट का आएगा फैसला, केंद्र सरकार की तरफ से कई राज्यों को अलर्ट जारी

साध्वी ॠतम्भरा एवं विजय बहादुर सिंह ने कहा कि हम अदालत में उपस्थित रहेंगे व अदालत जो भी फैसला सुनाएगी भगवान राम के नाम पर वह हमें स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि हम तो प्रभु राम के काज से वहां गए थे. इसलिए जो होगा, उनके नाम पर सब स्वीकार है.