Babri Masjid Demolition Case Verdict: बाबरी विध्वंस मामले में कल  CBI कोर्ट  का आएगा  फैसला, केंद्र सरकार की तरफ से कई राज्यों को अलर्ट जारी
बाबरी मस्जिद (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: एक लंबे अरसे के बाद सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) अयोध्या में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) ढहाये जाने के मामले में 30 सितंबर यानी कल फैसला सुनाने जा रही हैं. फैसले के दिन विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस के यादव ने सभी अभियुक्तों को फैसले वाले दिन अदालत में हाजिर रहने के निर्देश दिए हैं. हालांकि फैसले के दिन लाल कृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, समेत कुछ अभियुक्त कोर्ट में हाजिर होने को लेकर असमर्थता जताई है. वहीं फैसले के दिन देश में कोई घटना ना घटित हो पाए केंद्र ने कई राज्यों में अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है.

केंद्र सरकार ने कहा कि फैसले का कानून और व्यवस्था की स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि दोनों पक्षों के अराजक तत्व फैसले को सांप्रदायिक रूप दे सकते हैं. केंद्र की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि, कई मुस्लिम संगठन जो राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश थे. वे उम्मीद कर रहे हैं कि विध्वंस मामले में अभियुक्तों को दोषी ठहराए जाने से उन्हें न्याय मिल सकता है. अगर उनकी उम्मीद के मुताबिक फैसला नहीं आता है तो वे विरोध का सहारा ले सकते हैं. इसलिए सभी राज्यों को अलर्ट रहने की जरूरत हैं. यह भी पढ़े: Babri Masjid Demolition Case: बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में CBI कोर्ट 30 SEP को सुनाएगा फैसला, आडवाणी, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी भी हैं आरोपी

बता दें कि बाबरी विध्वंस मामले सीबीआई की तरफ से कुल 32 जीवित अभियुक्तों में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह हैं. जिनके खिलाफ कोर्ट फैसला सुनाएगी. (इनपुट भाषा)