Haryana: शराब के ठेके के सेल्समैन को जिंदा जलाने का कोशिश, 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : Pixabay)

जींद (हरियाणा), 21 अगस्त: जिले के सरफाबाद गांव में शराब के ठेके के सेल्समैन को जिंदा जलाने की का प्रयास करने, नकदी लूटने और आगजनी के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. VIDEO: आधार कार्ड मांगने पर वाहन चालक ने महिला टोल प्लाजा कर्मचारी को जड़ा थप्पड़

पीड़ित सेल्समैन राहुल से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर गंगाना गांव निवासी सुमित और उसके साथी दो गाड़ियों से पीड़ित के ठेके पर पहुंचे और बिना वजह पहले झगड़ा किया फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया.

तहरीर के अनुसार, कुछ देर बाद फिर से सुमित अपने साथ धर्मबीर और अन्य के साथ असलहा लेकर ठेके पर आया और गल्ले में रखी 10 हजार रुपये की नकदी लूट ली. तहरीर के अनुसार, इसीबीच आरोपियों के अन्य साथियों ने साथ में लाया पेट्रोल ठेके के भीतर गिराया और उसमें आग लगा दी और ठेके का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.

पुलिस ने बताया कि राहुल की आवाज सुनकर जबतक लोगों ने उसे बाहर निकाला वह आंशिक रूप से झुलस गया था. उन्होंने बताया कि राहुल को सामान्य अस्पताल सफीदों में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है.

सदर थाना सफीदों पुलिस ने राहुल की शिकायत पर गंगाना गांव निवासियों सुमित, रिंकू, आशीष, सोनू, धर्मबीर, बिंद्र, दहराना गांव निवासी सोनू को नामजद कर ते हुए चार अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, लूट, आगजनी तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)