Rakibul Hussain Resigned: असम में रिकॉर्ड अंतर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने विधानसभा से इस्तीफा दिया
Rakibul Hussain (img: TW)

गुवाहाटी, 11 जून : रिकॉर्ड अंतर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन ने मंगलवार को असम विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. हुसैन ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी को अपना त्याग पत्र सौंपा. इस दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष नुमाल मोमीन और कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. धुबरी से निर्वाचित सांसद के लिए कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने विदाई समारोह भी आयोजित किया. नगांव जिले के सामागुड़ी से पांच बार विधायक रहे हुसैन वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता थे.

विदाई समारोह में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया और मुख्य सचेतक वाजिद अली चौधरी, भरत चंद्र नारा, जाकिर हुसैन सिकदर और नंदिता डेका सहित कई वरिष्ठ नेता और विधायक उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि यह उनके लिए गर्व के साथ-साथ दुख का क्षण भी है. उन्होंने धुबरी के लोगों का आभार जताया जहां उन्होंने 10.12 लाख वोट के अंतर से जीत हासिल की है. यह राज्य में अब तक जीत का सबसे बड़ा अंतर है. उन्होंने सीट से एआईयूडीएफ के मौजूदा सांसद बदरूद्दीन अजमल को शिकस्त दी है. यह भी पढ़ें : विक्रावांडी उपचुनाव में एआईएडीएमके का अकेले मैदान में उतरना फादयदेमंद नहीं, डीएमके को होगा लाभ

कांग्रेस नेता ने सामागुड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं 2001 से सामागुड़ी से जीतता आ रहा हूं, चाहे लहर कांग्रेस के पक्ष में रही हो या नहीं. मैं लोगों को लगातार मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं."

हुसैन ने कहा कि हालांकि वह दिल्ली के राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन वह राज्य की राजनीति में वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि शुरू में वह धुबरी से चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन्हें बताया कि उनकी उम्मीदवारी "कुछ ताकतों" को हराने के लिए महत्वपूर्ण है.