गुवाहाटी, सात दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने यहां श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में चार प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज (शनिवार को) शपथ लेने वाले मेरे सभी सहयोगियों को बधाई। मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित असम के सपने को पूरा किया जा सके।”
फूकन डिब्रूगढ़ से चार बार, पॉल पाथरकांडी से दो बार जबकि राय और गोआला क्रमशः लखीपुर और डूम डूमा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
फूकन और गोला क्रमशः ऊपरी असम के जिलों डिब्रूगाह और तिनसुकिया के का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पॉल और राय बराक घाटी के जिलों श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और कछार से हैं।
शर्मा अब 19 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं।
इस वर्ष सिलचर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद परिमल शुक्लाबैद्य ने हिमंत विश्व शर्मा मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
सभी नए मंत्रियों ने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
उन्होंने लोगों की सेवा करने और राज्य के विकास के लिए काम करने का भी संकल्प लिया।
मंत्रियों को अब तक उनके विभाग आवंटित नहीं किए गए हैं और मुख्यमंत्री शनिवार शाम तक 19 मंत्रियों के बीच विभागों में फेरबदल और पुनर्वितरण कर सकते हैं।
असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 84 विधायक हैं।
मुख्यमंत्री और 14 अन्य मंत्रियों ने 10 मई, 2021 को शपथ ली थी।
शर्मा ने नौ जून 2022 को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, जिसमें भाजपा के दो विधायकों नंदिता गार्लोसा और जयंत मल्ला बरुआ को मंत्री बनाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)