देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 20 नये मामले आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, आठ दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 20 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 16,415 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि चार मामले ईस्ट सियांग और तीन मामले चांगलांग से आए हैं।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: भारत बंद को लेकर सियासत शुरू, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका पुराना तरीका.

उन्होंने बताया कि दो-दो मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, वेस्ट कामेंग, लेपा राडा और लोअर सुबानसिरी से आए हैं। सियांग, पापुमपारे, नामसई, लोअर दिबांग वैली और लोहित से एक-एक मामले हैं।

एसएसओ ने बताया कि रैपिड एंटीजेन तरीके से 18 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि आरटीपीसीआर और ट्रूनेट तरीके से एक-एक मामले की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: किसानों ने एनएच-24 को अवरुद्ध करना जारी रखा, लोगों की परेशानी बढीं.

नए मामलों में आठ मामलों को छोड़कर सभी मरीज बिना लक्षण वाले हैं जिन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।

राज्य में 707 मरीजों का उपचार चल रहा है और संक्रमण के कारण अब तक 55 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 15,653 लोग ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)