Bharat Bandh: किसानों ने एनएच-24 को अवरुद्ध करना जारी रखा, लोगों की परेशानी बढीं
Photo Credits: PTI

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर: कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को उनके द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान गाजीपुर (Ghazipur) के पास दिल्ली-मेरठ (Delhi-Meerut) हाइवे को अभी भी ब्लॉक कर रखा है. पिछले दस दिनों से दिल्ली-उत्तर प्रदेश (Delhi-Uttar Pradesh) गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए आंदोलनकारी किसानों ने मंगलवार सुबह को एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है, जो गाजीपुर के रास्ते दिल्ली को मेरठ संग जोड़ती है. हालांकि, किसानों ने बताया है कि एम्बुलेंस या शादी की बारात जैसे आपातकालीन वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी.

देशव्यापी विरोध के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई हिस्सों के किसान यहां गाजियाबाद सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने पिछले चार दिनों से गाजीपुर के पास एनएच-24 को जाम कर रखा है. भारत बंद के मद्देनजर चंडीगढ़ (Chandigarh) का सफर करने वाले कई यात्रियों को हाइवे पर वाहनों के इंतजार में देखा गया. हालांकि यहां सुबह के वक्त ई-रिक्शा को चलते हुए देखा गया. इसी तरह से कई दुकानें भी बंद रहीं. गाजीपुर सब्जी मंडी में भी बहुत कम भीड़ दिखाई दी, जहां आमतौर पर भीड़ रहती है.

यह भी पढ़े:  भारत बंद : गुजरात में प्रदर्शनकारियों ने तीन राजमार्गों को बाधित किया.

केंद्र सरकार द्वारा तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार दोनों पक्षों के बीच पांचवे दौर की बैठक भी बेनतीजा खत्म हो गई. सिर्फ इतनी सहमति बनी कि 9 दिसंबर को फिर से बैठक होगी.