नई दिल्ली, 8 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर देश में किसानों का आंदोलन जारी है. इसके साथ भारत बंद (Bharat Bandh) का साफ असर देश के कई राज्यों में दिखाई पड़ रहा है. कांग्रेस (Congress), लेफ्ट सहित तमाम विपक्षी दलों ने भारत बंद का समर्थन किया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बंद का असर देखा जा सकता है. इसी बीच भारत बंद को लेकर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका पुराना तरीका है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर चीज़ पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका (विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है. अपने शासन काल में कांग्रेस, एनसीपी, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोक कर समर्थन करती रही हैं. यह भी पढ़ें-Bharat Bandh: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने घर पर किया नजरबंद, घर के बाहर की बैरिकेडिंग- AAP
ANI का ट्वीट-
हर चीज़ पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका(विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है। अपने शासन काल में कांग्रेस, NCP, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोक कर समर्थन करती रही हैं: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी #FarmersProtest pic.twitter.com/2J2GImfX4c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
दरअसल किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस, लेफ्ट, आप, समाजवादी पार्टी, शिवसेना सहित तमाम विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. यही कारण है कि नकवी ने विपक्ष पर हमला बोला है. मुंबई के दब्बवालों ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. वहीं किसानों और सरकार के साथ कल एक बार फिर बातचीत होने जा रही है.