Bharat Bandh: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने घर पर किया नजरबंद, घर के बाहर की बैरिकेडिंग- AAP
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

Arvind Kejriwal Under House Arrest: मोदी सरकार द्वारा लागू तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज (8 दिसंबर) भारत बंद का ऐलान किया है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को घर पर नज़रबंद किया है. आप (Aam Aadmi Party) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री कल जब सिंघु बॉर्डर गए थे तभी से पुलिस ने उन्हें नज़रबंद किया हुआ है. सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिले अरविंद केजरीवाल, कहा- सेवादार बनकर आपके साथ खड़ा हूं

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा “जब से मुख्यमंत्री सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर और किसानों को समर्थन देकर आए हैं, केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को अपने ही घर में बैरिकेड लगाकर लगभग नज़रबंद किया हुआ है. उनसे न कोई मिल सकता है, ना ही वो बाहर आ सकते हैं.” भारत बंद: प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली में सड़के, ‘टोल प्लाजा’ जाम करने को तैयार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह आंदोलनकारी किसानों से मिलने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर गए थे और किसानो को पूरा समर्थन देने की बात कही थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ इस दौरान उनके कई कैबिनेट सहयोगी भी मौजूद थे. उन्होंने ने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को भी समर्थन देने का भी ऐलान किया.

वहीँ, कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है. हालांकि संगठनों के नेताओं ने लोगों से देशव्यापी बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है.