देश की खबरें | मांस काटने वाले औजार से पत्नी और ससुरालवालों पर हमले का आरोपी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन सितंबर उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में पत्नी और उसके परिवार के तीन सदस्यों पर मांस काटने के औजार से कथित रूप से हमला करने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शास्त्री नगर निवासी अरुण के रूप में हुई।

यह भी पढ़े | Delhi Violence: अदालत ने शरजील इमाम को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा.

पुलिस को घटना की जानकारी बुधवार शाम को मिली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अरुण बुधवार को वजीरपुर के जेजे कॉलोनी में अपने ससुराल आया था और उसने अपनी पत्नी नीलम (25), उसकी मां गुड्डी देवी (48), पिता जगन्नाथ (52) और दादी किशन देवी (70) पर हमला किया। ।

यह भी पढ़े | Sukhdev Dhaba of Murthal Hit By Coronavirus: मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव.

हमले में सभी घायल हो गए और वे फिलहाल भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)