अमरावती, 21 जुलाई आंध्र प्रदेश में मंगलवार को लगभग 5,000 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 55,773 पहुंच गया। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से सर्वाधिक 62 लोगों की मौत हो गई।
ताजा बुलेटिन के अनुसार, उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर आज 1,232 लोग अस्पताल से घर लौटे हैं। फिलहाल 32,119 लोग उपचाराधीन हैं और 22,896 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | मुंबई: कोरोना के धारावी में 10 नए मरीज पाए गए: 21 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य में पिछले 24 घंटों में 62 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 758 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक 4,944 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 1,581 लोगों की त्वरित एंजीटन जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़े | दिल्ली में भारी बारिश से बुरा हाल, निचले इलाकों में पानी भरा.
राज्य में अब तक कुल 13,86,274 नमूनों की जांच हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में, पूर्वी गोदावरी जिले में दस लोगों की मौत हुई, जबकि विशाखापत्तनम में नौ, चित्तूर में आठ और श्रीकाकुलम में सात लोगों की मौत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार अनंतपुरामु और पश्चिम गोदावरी में छह-छह, गुंटूर और प्रकाशम में पांच-पांच, कुरनूल में चार, कडप्पा और विजयनगरम में एक-एक मौत हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)