CORONAVIRUS: सिंगापुर में 4800 भारतीय COVID-19 से संक्रमित, 90 फीसदी से अधिक श्रमिक
कोरोना से हाहाकार (Photo: IANS)

सिंगापुर, चार मई: सिंगापुर (Singapore) में विदेशी कर्मचारियों के लिए बने शयन स्थलों (डॉरमिट्री) में रह रहे करीब 4,800 भारतीय नागरिक अप्रैल के अंत तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त ने सोमवार को दी. सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18,205 पहुंच गई है और 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कहा, ‘‘लगभग सभी संक्रमित भारतीय नागरिकों में हल्का संक्रमण है और उनकी स्थिति सुधर रही है.’’ उन्होंने बताया कि 3,500 से ज्यादा विद्यार्थी समेत भारतीय नागरिकों ने देश वापसी के लिए या फिर रहने की सुविधा और भोजन के लिए पंजीकरण कराया है.

यह भी पढ़ें: सिंगापुर में करीब 4,800 भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित : भारतीय उच्चायुक्त

उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए 4,800 भारतीय नागरिकों में से 90 फीसदी से अधिक श्रमिक हैं, जो यहां विदेशी श्रमिकों के लिए बने शयनागारों में रहते हैं. अप्रैल में सिंगापुर में आए कोरोना वायस के 90 फीसदी से ज्यादा मामले इन शयनागारों से जुड़े हैं.

प्रशासन यहां आक्रामक तरीके से जांच कर रहा है और वायरस से निपटने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं. अशरफ ने बताया कि भारत सरकार जब भी निर्णय लेगी, उन्हें देश भेजने की कोशिश शुरू की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)