नई दिल्ली, 4 नवंबर: रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बुधवार को कहा कि यह महाराष्ट्र में 'प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है' और इससे 'आपातकाल के दिनों' की याद आती है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोस्वामी को 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
जावड़ेकर ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले की हम निंदा करते हैं. प्रेस के साथ पेश आने का यह तरीका नहीं है. इससे आपातकाल के दिनों की याद आती है जब प्रेस के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता था."
We condemn the attack on press freedom in Maharashtra. This is not the way to treat the Press. This reminds us of the emergency days when the press was treated like this: Prakash Javadekar, Union Information & Broadcasting Minister pic.twitter.com/Am3IUMBpdg
— ANI (@ANI) November 4, 2020
अलीबाग पुलिस के एक दल ने मुंबई स्थित गोस्वामी के आवास से उन्हें गिरफ्तार किया. गोस्वामी को पुलिस वैन में धकेले जाते हुए देखा गया और उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की.