Arnab Goswami Detained: अर्नब गोस्वामी पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर संजय राउत बोले-महाराष्ट्र में कानून का किया जाता है पालन, ठाकरे सरकार जब से बनी है बदला लेने के लिए नहीं हुआ कोई एक्शन
शिवसेना नेता संजय राउत और अर्नब गोस्वामी (Photo Credits-ANI Twitter/Facebook)

मुंबई, 04 नवंबर. रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) पर पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन को लेकर अब सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी नेताओं ने जहां पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसकी तुलना आपातकाल के समय से की है. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद और नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पुलिस के एक्शन पर कहा कि महाराष्ट्र में कानून का पालन किया जाता है. साथ ही जब से ठाकरे सरकार महाराष्ट्र (Maharashtra) में बनी है तब से बदला लेने के लिए कार्रवाई नहीं की गई है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून का पालन किया जाता है. अगर किसी के खिलाफ सबूत हैं तो पुलिस एक्शन ले सकती है. जब से महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार बनी है तब से किसी के खिलाफ बदले लेने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह भी पढ़ें-Arnab Goswami Detained: अर्नब गोस्वामी को डिटेन किए जाने पर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर, स्मृति ईरानी ने दी ये प्रतिक्रिया

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने आज सुबह उनके मुंबई स्थित आवास से हिरासत में लिया है. साल 2018 में रिपब्लिक टीवी द्वारा कथित रूप से पैसों का भुगतान न किये जाने के बाद इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां ने आत्महत्या कर ली थी.