Arnab Goswami Detained: अर्नब गोस्वामी को डिटेन किए जाने पर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर, स्मृति ईरानी ने दी ये प्रतिक्रिया
प्रकाश जावड़ेकर, अर्नब गोस्वामी और स्मृति ईरानी (Photo Credits-Facebook/PTI)

मुंबई, 04 नवंबर. फर्जी टीआरपी सहित कई मसलों को लेकर चर्चा में रहने वाले रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी (Republic TV Editor Arnab Goswami) को पुलिस ने आज सुबह हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार साल 2018 में इंटीरियर डिजाइनर और उसकी मां के आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस के इस एक्शन के बाद अब सियासी पारा भी चढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar), स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट कर पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन की निंदा की है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम महाराष्ट्र में प्रेस स्वतंत्रता पर हमले की निंदा करते हैं. यह प्रेस के साथ व्यवहार का तरीका नहीं है. यह हमें आपातकाल के दिनों की याद दिलाता है जब प्रेस के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया था. यह भी पढ़ें-Arnab Goswami Detained: रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में लिया, साल 2018 के एक मामले में हुई कार्रवाई

प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फ्री प्रेस में जो लोग आज अर्नब गोस्वामी के साथ नहीं खड़े हुए हैं, अब फासीवाद के सपोर्ट में हैं. आप उसे भले ही पसंद नहीं कर सकते, उसे स्वीकार नहीं सकते, लेकिन यदि आप चुप रहते हैं तो आप दमन का सपोर्ट करते हैं. अगर आप आगे होंगे तो आपके समर्थन में कौन बोलेगा.

स्मृति ईरानी का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ अर्नब ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद मारपीट का भी आरोप लगाया हुआ है. रिपब्लिक टीवी द्वारा साझा किये गए लाइव फुटेज में अर्नब और पुलिस के बीच तीखी बहस होती दिखाई पड़ रही है.