COVID-19 का एक और टीका परीक्षण के अंतिम चरण में पहुंचा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

टीके को विकसित करने वाली सनोफी और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे अपने कोविड रोधी टीके का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर रहे हैं जिसके लिए अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और लातिन अमेरिका के 35,000 वयस्क स्वयंसेवकों को भर्ती किया गया है.

दवा कंपनियों ने कहा कि इस अध्ययन में चीन के वुहान से फैले वायरस और पहली बार अफ्रीका में दिखे वायरस के स्वरूप के खिलाफ टीके के प्रभाव का परीक्षण किया जाएगा.

कंपनियों ने एक बयान में कहा कि अगर परीक्षण कामयाब रहा तो नियामक साल के अंत तक इसे मंजूरी दे सकते हैं.

उन्होंने कहा कि टीके का उत्पादन आगामी हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा ताकि इसे मंजूरी मिलने पर यह उपलब्ध हो सके.