अगरतला, 24 जुलाई त्रिपुरा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,675 हो गई और मृतकों की संख्या 10 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने बृहस्पतिवार देर रात को ट्वीट किया, “4,473 नमूनों की जांच में 206 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।”
त्रिपुरा में वर्तमान में 1,575 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,072 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी।
बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
इस बीच राज्य के कानून मंत्री और कैबिनेट के प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने कहा कि सरकार महामारी की रोकथाम के लिए सोमवार से घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेगी।
नाथ ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने प्लाज्मा बैंक स्थापित करने और कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)