उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को करोना के 93 नए मामले सामने आए. इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4554 हो गई और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 361 हो गई है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई राज्य रिपोर्ट के.
तेलंगाना में आज 1,640 COVID19 मामले सामने आए, 1007 मरीज रिकवर हुए और 8 की मौत हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52,466 हो गई, जिनमें 40,334 रिकवर मामले और 455 मौतें शामिल हैं: तेलंगाना सरकार
तेलंगाना में आज 1,640 #COVID19 मामले सामने आए, 1007 मरीज रिकवर हुए और 8 की मौत हुई। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52,466 हो गई, जिनमें 40,334 रिकवर मामले और 455 मौतें शामिल हैं :तेलंगाना सरकार pic.twitter.com/fJubfd9zz3— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2020
आज दिल्ली में 1025 COVID19 मामले, 1866 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 32 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले बढ़कर 1,28,389 हो गए, जिनमें 1,10,931 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 3777 मौतें शामिल हैं: दिल्ली सरकार
1025 #COVID19 positive cases, 1866 patients recovered/discharged/migrated and 32 deaths in Delhi today. The total positive cases here rise to 1,28,389 including 1,10,931 recovered/discharged/migrated and 3777 deaths: Government of Delhi pic.twitter.com/357xdQ8ZZm— ANI (@ANI) July 24, 2020
मुंबई के धारावी इलाके में आज 6 नए COVID-19 मामले सामने आए, जिससे धारावी में कुल मामलों की संख्या 2,519 हो गई, जिनमें 2,141 डिस्चार्ज और 128 एक्टिव मामले शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम
मुंबई के धारावी इलाके में आज 6 नए #COVID19 मामले सामने आए, जिससे धारावी में कुल मामलों की संख्या 2,519 हो गई, जिनमें 2,141 डिस्चार्ज और 128 एक्टिव मामले शामिल हैं :बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2020
बिहार: दरभंगा में बाढ़ के चलते लोगों को रोड़ के किनारे रहना पड़ रहा है. एक स्थानीय व्यक्ति राजीव ने बताया, "बाढ़ आई हुई है, घर में पानी घुस गया है, हम रोड पर प्लास्टिक टांग कर रहते हैं, मवेशियों को बारिश में बहुत परेशानी हो रही है."
बिहार: दरभंगा में बाढ़ के चलते लोगों को रोड़ के किनारे रहना पड़ रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति राजीव ने बताया, "बाढ़ आई हुई है, घर में पानी घुस गया है, हम रोड पर प्लास्टिक टांग कर रहते हैं, मवेशियों को बारिश में बहुत परेशानी हो रही है।" pic.twitter.com/P8VPjn0YNQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2020
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 8147 नए COVID19 मामले, 49 मौतें और 2380 डिस्चार्ज दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामले बढ़कर 80,858 हो गए, जिसमें 39,935 डिस्चार्ज और 933 मौतें शामिल हैं: स्टेट कमांड कंट्रोल रूम, आंध्र प्रदेश
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 8147 नए #COVID19 मामले, 49 मौतें और 2380 डिस्चार्ज दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामले बढ़कर 80,858 हो गए, जिसमें 39,935 डिस्चार्ज और 933 मौतें शामिल हैं :स्टेट कमांड कंट्रोल रूम, आंध्र प्रदेश pic.twitter.com/jka2Zj7Kxr— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2020
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद, राष्ट्रपति कोविंद ने मप्र के राज्यपाल के पद के लिए नियमित इंतजाम होने तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को MP के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया.
Consequent upon demise of Lalji Tandon, Governor of Madhya Pradesh, President Kovind appoints Anandiben Patel, Governor of UP to discharge functions of Governor of MP, in addition to her own duties, until regular arrangements for the office of Governor of MP are made. (file pic) pic.twitter.com/r9MP3Irfri— ANI (@ANI) July 24, 2020
उत्तराखंड की सरकार अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा में भाग लेने की अनुमति दे दी है: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
Uttarakhand Government allows devotees from other States to take part in Chardham Yatra: Uttarakhand Chardham Devasthanam Board Chief Executive Officer (CEO)— ANI (@ANI) July 24, 2020
राजस्थान: संजय जैन को 5 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
संजय जैन को 5 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। #Rajasthan— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2020
पिछले 24 घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37712 हो गई है. अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है: उत्तर प्रदेश के उपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
पिछले 24 घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37712 हो गई है। अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है :उत्तर प्रदेश के उपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/2xSpWjWz85— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2020
24 जुलाई की ताजा खबरें: राजस्थान में पिछले कई दिनों से सियासत अपने चरम पर है. दोनों पक्मेंषों में तनातनी जारी है. सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में अदालत ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर को बागियों पर किसी तरह का एक्शन लेने से रोक लगा दी थी.
वहीं पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के सामने आज वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये अपना बयान दर्ज कराएंगे. यह सुनवाई सुबह 11 बजे के शुरु होगी. इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने अपने बयान दर्ज कराया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें कोरोना वायरस महामारी के आकड़ें कि तो दुनिया में अब तक कुल एक करोड़ 56 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 6 लाख 35 हजार को पार कर गई है. वहीं अबतक 95 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.