देश की खबरें | आंध्र प्रदेश : रास उप चुनाव के लिए दो तेदेपा और एक भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

अमरावती, 10 दिसंबर आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के बी.मस्तान राव और एस.सतीश तथा उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आर.कृष्णैया ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव की निर्वाचन अधिकारी आर. वनिता रानी की मौजूदगी में विधानसभा भवन में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनांत्रिक गठबंधन (राजग) में तेदेपा, भाजपा और जनसेना घटक हैं और संयुक्त रूप से तीनों दलों ने इन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘तीन उम्मीदवारों ने तीन राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।’’

आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा सीट के लिए चूंकि केवल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, इसलिए उनका निर्वाचन निश्चित माना जा रहा है। हालांकि, यह नामांकन पत्रों की जांच और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने पर निर्भर करेगा।

आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा में तेदेपा नीत सरकार के पास 164 सीट हैं। राज्यसभा की तीन सीट के लिए 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव एवं मतगणना में सत्तारूढ़ गठबंधन को सभी तीन सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है।

विधानसभा में तेदेपा के पास 135 सीट है जबकि उसकी सहयोगी जनसेना और भाजपा के पास क्रमशः 21 और आठ विधायक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)