अमरावती (आंध्र प्रदेश), 15 मई : आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के चिलकलुरिपेट के पास एक लॉरी की चपेट में आने के बाद एक निजी बस में आग लगने से छह लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुआ.
एक पुलिस अधिकारी ने टीवी चैनलों को बताया, "हमें घटना के बारे में कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी मिली जिसके बाद हमने एम्बुलेंस और दमकल विभाग को सूचित कर दिया. जब हम मौके पर पहुंचे, तो बस आग की लपटों में घिरी हुई थी. यह भी पढ़ें : Mumbai Hoarding Collapse Incident: मुंबई में होर्डिंग गिरने की जगह पर लगी आग, दमकल ने तुरंत काबू किया
इस हादसे मे छह लोगों की मौत हो गई और दोनों वाहन चालकों की भी जान चली गई." अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.