आनंदीबेन ने वाराणसी के 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गईं गीर गाय दी
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Photo Credits : IANS)

वाराणसी, 3 मार्च: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी की शहंशाहपुर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गई गीर गाय वितरित की. बनास डेयरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा व प्रेरणा से गुजरात एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि गुजरात का बनासकांठा अति पिछड़ा जिला था लेकिन गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तत्कालीन सरकार बनने पर उस जिले में शिक्षा का विस्तार हुआ और नर्मदा का पानी घरों व खेतों में पहुंचा.

उन्होंने कहा कि आज बनासकांठा सबसे अच्छा जिला बन गया है. राज्यपाल ने देश में कुपोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लगभग हर मिनट एक बच्चे की मौत हो जाती है. इसे नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें पोषण मिशन, संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिला का पोषण आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ में और CM योगी बलरामपुर में करेंगे 'मिशन शक्ति' का आगाज, महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया जाएगा प्रशिक्षण; सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति फैलाई जाएगी जागरूकता

उन्होंने महिलाओं के सम्मान पर कहा कि बहू को बेटी समझें तथा बेटी के साथ बेटे जैसा व्यवहार करें. उन्होने कहा कि महिलाओं को विकास से जोड़े तथा महिलाओं को नई तकनीकी शिक्षा दें.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)