Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा-तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे ने बालटाल आधार शिविर से यात्रा प्रारंभ की
Amarnath Yatra| Photo: Wikimedia Commons

बालटाल (जम्मू कश्मीर), एक जुलाई वार्षिक अमरनाथ यात्रा शनिवार को यहां आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के रवाना होने के साथ ही शुरू हो गई गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बालटाल आधार शिविर से हरी झंडी दिखाकर 62 दिवसीय तीर्थयात्रा की शुरुआत की मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित बालटाल, वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए दोहरे मार्गों में से एक है. यह भी पढ़े: Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा की तैयारियां हुई तेज, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने की बैठक

दूसरा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग है तीर्थयात्री आधार शिविर से लगभग 13,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर तक 12 किलोमीटर की यात्रा करेंगे वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं उपायुक्त श्यामबीर ने कहा कि आधार शिविर में लगभग 6,000 यात्री पहुंचे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं कामना करता हूं कि यात्रा सुचारू रूप से चले। मैं यात्रियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) टैग साथ रखें श्यामबीर ने यह भी कहा कि स्वयंसेवकों और पर्वतीय बचाव दल को यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर यात्री उनकी मदद ले सकते हैं अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के समर्थन के बिना यात्रा संभव नहीं होगी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू आधार शिविर से 3,488 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के लिए अब तक तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं बालटाल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है धिकारियों ने कहा कि नई सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं तीर्थयात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)