मुंबई, 19 जून: महाराष्ट्र में एक समिति ने कहा है कि पश्चिमी महाराष्ट्र में पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ का कारण कर्नाटक का अलमट्टी बांध नहीं था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस समिति का गठन महाराष्ट्र सरकार ने किया है. हाल में राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपने वाली वाडनेरे समिति ने बाढ़ प्रबंधन के लिए एक बोर्ड गठित करने की भी सिफारिश की है और सुझाव दिया है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस बोर्ड में शामिल किया जाए.
कोल्हापुर और सांगली में पिछले साल आई बाढ़ के बाद यह समिति गठित की गई थी. इस बाढ़ के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ था. राज्य के जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "समिति ने कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ के लिए, सांगली के निकट और कर्नाटक की सीमा पर स्थित अलमट्टी बांध को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. कराड (सातारा में), सांगली और कोल्हापुर में कम दूरी पर कई स्थानों पर नदियों के कई संगम हैं जिनके कारण जलस्तर अचानक बढ़ गया."
यह आरोप लगाया गया था कि बाढ़ के लिए कर्नाटक सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उसने कृष्णा नदी पर अलमट्टी बांध से जल नहीं छोड़ा था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)