नयी दिल्ली, नौ दिसंबर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों से भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दलों को लगे कि उनके नेता देश हित के खिलाफ काम कर रहे हैं तो इसके विरुद्ध आवाज उठाएं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से है, जिसने कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन किया है।
रीजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जो कोई भी भारत विरोधी ताकतों के साथ काम करता पाया जाएगा, उसका सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगर उनकी अपनी पार्टी के नेता भी भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम करते पाए जाएं तो उन्हें उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’’
रीजीजू ने यह भी कहा कि सरकार ने कांग्रेस को सूचित किया है कि संविधान पर चर्चा 13-14 दिसंबर को लोकसभा में और 16-17 दिसंबर को राज्यसभा में की जाएगी।
भाजपा ने दावा किया कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन’ की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं।
भाजपा ने कहा कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन ने अपने ये विचार व्यक्त किए हैं कि कश्मीर को अलग क्षेत्र माना जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)