देश की खबरें | दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, 26 अक्टूबर को सुधार की उम्मीद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही लेकिन यह स्थिति कम समय के लिए रहेगी क्योंकि हवा चलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार के डेंगू विरोधी अभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ के 8वें सप्ताह में भाग लेंगे सिंगर शंकर महादेवन.

अधिकारियों ने कहा कि मुंडका, वजीरपुर और अलीपुर जैसे क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता में 26 अक्टूबर को सुधार होने की उम्मीद है।

सफर की ओर से बताया गया, ‘‘दिल्ली में समग्र एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है और दिल्ली के कुछ स्थानों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में चला गया लेकिन यह कम समय के लिए रहेगा। मुख्य रूप से ऐसा इसलिए क्योंकि कल से व्याप्त अत्यंत शांत स्थानीय हवाओं की गति 26 अक्टूबर आते-आते बढ़ेगी।’’

यह भी पढ़े | Bihar Elections ABP-CVoter Opinion Poll 2020: बिहार में NDA फिर मारेगी बाजी, महागठबंधन को लगेगा झटका, चिराग पासवान की LJP भी बेहसर.

सफर की ओर से कहा गया कि अनुमान है कि एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार रहेगा लेकिन प्रदूषण का स्तर और अधिक नहीं गिरेगा।

सफर ने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति में 26 अक्टूबर तक धीमा सुधार होने की उम्मीद है जो बहुत खराब श्रेणी के मध्य तक जा सकती है।’’

सफर के अनुसार शुक्रवार को पराली जलाने की 1,292 घटनाएं हुई और दिल्ली के प्रदूषण में इसका योगदान नौ प्रतिशत रहा।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)