देश की खबरें | बेंगलुरु में एयर इंडिया स्थापित करेगी विमान रखरखाव प्रशिक्षण संस्थान

बेंगलुरु, 22 नवंबर कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर इंडिया एक बुनियादी अनुरक्षण प्रशिक्षण संगठन (बीएमटीओ) स्थापित कर रही है, जो भारतीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा प्रमाणित एक एकीकृत 2+2 वर्षीय विमान रखरखाव इंजीनियरिंग (एएमई) कार्यक्रम की पेशकश करेगा। एयर इंडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयर इंडिया बीएमटीओ भारत में एक मजबूत, भविष्य के लिए तैयार विमानन पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक कदम है।

एयर इंडिया ने बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) की सहायक कंपनी 'बैंगलोर एयरपोर्ट सिटी लिमिटेड (बीएसीएल)' के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत एएमई कार्यक्रम के लिए उपयुक्त सुविधा विकसित की जाएगी, जिसमें आधुनिक कक्ष, व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं और योग्य प्रशिक्षकों की एक टीम शामिल होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह विशेष परिसर बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी में 86,000 वर्ग फुट में फैला होगा तथा इसके 2026 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएमटीओ का उद्देश्य विमान रखरखाव और तकनीक संबंधी संचालन के लिए कुशल पेशेवरों का कार्यबल तैयार करना है, जहां छात्रों को उद्योग मानकों तथा एयर इंडिया की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

जब तक नई बीएमटीओ सुविधा शुरू नहीं हो जाती, तब तक एयर इंडिया बेंगलुरु और हैदराबाद में अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ कैडेट एएमई कार्यक्रम लागू करेगी ताकि एएमई शिक्षा और कार्यबल के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में निरंतरता बनाए रख सके और साथ ही विमान रखरखाव इंजीनियरों की अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)