देश की खबरें | एआईएमआईएम ने शफा-उर-रहमान खान को ओखला से उम्मीदवार घोषित किया

नयी दिल्ली, सात जनवरी असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए ओखला सीट से शफा-उर-रहमान खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर अपने विधायक अमानतुल्लाह खान पर दांव लगाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामई ने मंगलवार को कहा कि जामिया एलुमनाई एसोसिएशन (एएजेएमआई) के अध्यक्ष शफा-उर-रहमान खान इस महत्वपूर्ण चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रहमान और कुछ अन्य पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के पीछे “बड़ी साजिश” के “मास्टरमाइंड” होने का आरोप है और वह फिलहाल कड़े गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम (यूएपीए) कानून के तहत जेल में बंद हैं।

एआईएमआईएम ने ‘एक्स’ पर कहा, “ओखला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील है कि पांच फरवरी को ‘पतंग’ के निशान पर बटन दबाकर शफा-उर-रहमान खान को भारी मतों से विजयी बनाएं।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक पूरी हो जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)