गार्डियन मीडिया समूह के मालिक स्कॉट ट्रस्, ने कहा कि टॉर्टोइस मीडिया को इसे बेचने के समझौते पर आने वाले दिनों में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। गार्डियन मीडिया समूह में ‘ऑब्जर्वर’ और उसका सहयोगी अखबार ‘गार्डियन’ शामिल है।
स्कॉट ट्रस्ट ने कहा कि वह टॉर्टोइस मीडिया में निवेश करेगा, एक प्रमुख शेयरधारक बनेगा, और इसके संपादकीय और वाणिज्यिक बोर्ड दोनों में एक शामिल होगा।
सौदे की शर्तों के तहत, टॉर्टोइस ‘ऑब्जर्वर’ में 2.5 करोड़ पाउंड (3.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगा, और अपने रविवार के प्रिंट संस्करण को जारी रखने एवं अपने डिजिटल ब्रांड का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसने पत्रकारिता की स्वतंत्रता और ‘ऑब्जर्वर’ की संपादकीय स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई और अपनी संपादकीय संहिता में स्कॉट ट्रस्ट के ‘‘उदार मूल्यों और पत्रकारिता मानकों’’ का सम्मान करने का वादा किया है।
टॉर्टोइस को 2019 में ‘लंदन टाइम्स’ के पूर्व संपादक और बीबीसी में समाचार निदेशक जेम्स हार्डिंग तथा लंदन में पूर्व अमेरिकी राजदूत मैथ्यू बारजुन द्वारा शुरू किया गया था।
‘गार्डियन न्यूज एंड मीडिया’ की प्रधान संपादक कैथरीन विनर ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि ऑब्जर्वर के कर्मचारियों के लिए यह समय कितना बेचैनी भरा रहा है, लेकिन हमें विश्वास है कि हम इसके पत्रकारों, इसके पाठकों और ऑब्जर्वर तथा गार्डियन दोनों के भविष्य के लिए सर्वोत्तम संभव तरीके पर सहमत हो गए हैं।’’
दोनों अखबारों के ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ की महासचिव लॉरा डेविसन ने कहा कि इसके सदस्य आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए शुक्रवार को बैठक करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस निर्णय का समय विशेष रूप से खराब है।’’
‘ऑब्जर्वर’ की स्थापना 1791 में हुई थी और यह 1993 में गार्डियन मीडिया समूह का हिस्सा बन गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)