COVID-19 Update: देश में दो महीने बाद कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 8 जून : भारत में 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19 ) के एक लाख से कम मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है. इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई. देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,82,07,596 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,73,485 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई. पिछले 15 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.94 प्रतिशत हो गई है. यह भी पढ़ें : COVID-19: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 12 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 13,03,702 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.50 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 97,907 की गिरावट आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.29 प्रतिशत है.