कोलकाता, 5 मार्च : कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह सात मार्च को भाजपा में शामिल होंगे.
न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं क्योंकि यह बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है.’’ यह भी पढ़ें : UP: CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार का आज शाम होगा पहला मंत्रिमंडल विस्तार
उन्होंने मंगलवार सुबह अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा और इसकी प्रतियां प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ तथा कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम को भेजी.