लखनऊ, 5 मार्च : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंगलवार शाम को पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें कम से कम चार मंत्रियों को शपथ दिलाये जाने की संभावना है!
राजभवन के सूत्रों ने बताया कि शाम पांच बजे कम से कम चार मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि एक सूत्र ने पांच मंत्री बनाये जाने की उम्मीद जतायी है. यह भी पढ़ें : Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं स्टनिंग तस्वीरें, ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में बिखेरा जलवा (View Pics)
सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल (2022-2027) के पहले विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के एमएलसी दारा सिंह चौहान तथा साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा समेत कम से कम चार मंत्रियों को शपथ दिलाये जाने की संभावना है.