देश की खबरें | संसद में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ‘फ्लैग मार्च’ किया

नयी दिल्ली, चार अप्रैल संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली के जामिया नगर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया सहित कुछ अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कई संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किये हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली के लिए पहले ही एक मजबूत सुरक्षा योजना तैयार कर ली है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानून-व्यवस्था में कोई बाधा न आए। एसीपी के साथ-साथ थाना प्रभारियों को भी सतर्क रहने और अपने सूत्रों के संपर्क में रहने को कहा गया है।’’

ड्रोन तैनात करने के अलावा, दिल्ली पुलिस ने उत्तर, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली सहित कई जिलों में पैदल गश्त भी बढ़ा दी है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने किसी भी संभावित कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है।

पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शांति सुनिश्चित करना हमारा काम है। सभी जिलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम और ‘प्रोटोकाल’ लागू हैं।’’ उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है।

संसद के दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद बृहस्पतिवार को लोकसभा में और शुक्रवार की सुबह राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हो गया। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 सदस्यों ने मतदान किया।

लोकसभा में इसे 288 सदस्यों ने समर्थन दिया और 232 ने विरोध किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)