Marriages Post Covid-19: कोरोना के बाद बदल गई शादियां, युवाओं को  अब ये करना आ रहा है पसंद, ऑनलाइन सर्वे में खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के बाद लोग अपनी शादियों (Wedding) की योजना बनाने में कई नयी चीजों पर गौर कर रहे हैं और एक ओर जहां अतिथियों की संख्या कम की जा रही है वहीं वे गुणवत्ता पर अधिक जोर दे रहे हैं. शादियों के आयोजन से जुड़ी वेबसाइट वेडिंग्ज डॉट इन द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार महामारी के बाद शादी की योजना में 'डिजिटलीकरण' पर खासा जोर दिया जा रहा है. सर्वेक्षण के अनुसार, ऑनलाइन विवाह मंचों पर खानपान, भोजन और पेय पदार्थ, मनोरंजन और सजावट के संबंध में सबसे अधिक खोज की जा रही है.

वेबसाइट ने अक्टूबर 2022 में आयोजित अपने 'ट्रेंड सर्वे' में कहा कि शादी संबंधी मौजूदा चलन में 43 प्रतिशत से अधिक भारतीय जोड़े यह विशेष दिन कुछ चुनिंदा लोगों के साथ मनाना पसंद करते हैं. हालांकि लोग अब भी अपनी शादियों में खर्च कर रहे हैं लेकिन जोड़े अधिक जागरूक हो रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार "वे संख्या से अधिक गुणवत्ता पसंद कर रहे हैं और अतिथियों की सूचियों में भी कटौती की जा रही है. ’’ इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में 1,350 लोगों को शामिल किया गया. यह भी पढ़ें: नई सरकारी योजना, बेटी को पढ़ने और शादी का नहीं होगा टेंशन, मिलेंगे इतने सारे परे- ऐसे ले लाभ

जब बड़े पैमाने पर शादियों की बात आती है, तो 23.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं इस विकल्प को पसंद किया वहीं 17.6 प्रतिशत जोड़े करीबी लोगों के बीच शादी चाहते थे. वेबसाइट के बिजनेस हेड आदित्य शर्मा ने कहा कि महामारी के बाद इस संबंध में काफी बदलाव आया है कि युवा पीढ़ी किस प्रकार अपनी शादियों की योजना बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग पर भरोसा कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)