धारावी में COVID-19 पर काबू पाने में सक्रियता से की गई जांच ने मदद की: बृहन्मुंबई महानगरपालिका
बीएमसी मुख्यालय (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 11 जुलाई: धारावी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा सराहना किये जाने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा है कि निजी चिकित्सकों के सहयोग और सामुदायिक सहभागिता के जरिये सक्रियता से की गई ‘स्क्रीनिंग’ ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद की. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेदरोस अधानोम गेब्रेयसस ने जिनेवा में ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा था कि विश्व भर से ऐसे कई उदाहरण हैं जो यह दर्शाते हैं कि भले ही महामारी का प्रकोप प्रचंड हो, लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा था, ‘‘और इनमें से कुछ उदाहरण हैं इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया तथा धारावी में भी- जो मुंबई महानगर का बेहद घनी आबादी वाला क्षेत्र है.” एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी को एक समय कोविड-19 (Covid-19) हॉटस्पॉट घोषित किया गया था और अब यहां इस वायरस के प्रसार पर नियंत्रण पा लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार: प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- यह वक्त कोरोना वायरस से लड़ने का है, चुनाव लड़ने का नहीं

बीएमसी के जी उत्तरी वार्ड के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने शनिवार को ‘पीटीआई-’ से कहा कि नगर निकाय ने मरीजों का इंतजार करने, उनके संपर्कों का पता लगाने, पृथक-वास में भेजने और घर में पृथक करने संबंधी अपने परंपरागत दृष्टिकोण में बदलाव कर सक्रियता से स्क्रीनिंग शुरू करने पर जोर दिया.