देश की खबरें | आमिर सुबहानी होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव

पटना, 30 दिसंबर बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के अधिकारी आमिर सुबहानी को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के विकास आयुक्त के पद पर तैनात आमिर सुबहानी को अगले आदेश तक मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति या गया है।

इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद को विकास आयुक्‍त बनाया गया है।

सुबहानी 1987 की सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर हैं और वह अप्रैल 2024 में सेवानिवृत्त होंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र रहे सुबहानी इससे पहले कई वर्षों तक राज्य के गृह सचिव के रूप में कार्य किया था ।

प्रदेश के निवर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)