
नाटो रूस, बेलारूस और यूक्रेन के साथ अपने पूर्वी क्षेत्र में हजारों सैनिकों और उपकरणों की तैनाती कर रहा है, ताकि मास्को को संगठन के किसी भी 32 सदस्य देश के क्षेत्र में उसके युद्ध का विस्तार करने से रोका जा सके. रूट ने कहा, ‘‘यदि यूक्रेन हार जाता है तो नाटो की प्रतिरोधक क्षमता को पुनः बहाल करने के लिए हमें अपने खर्च और औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने के मामले में इस समय की तुलना में बहुत अधिक खर्च करना होगा.’’ स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के अवसर पर कहा, ‘‘यह अरबों (डॉलर) अतिरिक्त नहीं, खरबों (डॉलर) अतिरिक्त होगा.’’
रूट ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी समर्थकों को रूस के पूर्ण आक्रमण के लगभग तीन साल बाद देश को दिए जा रहे अपने समर्थन को ‘‘बढ़ाना चाहिए और कम नहीं करना चाहिए.’’ रूट ने कहा, ‘‘हमें युद्ध की दिशा बदलनी होगी.’’ उन्होंने कहा कि पश्चिम (देश) ‘‘21वीं सदी में यह नहीं होने दे सकता कि एक देश दूसरे देश पर आक्रमण करे और उसे उपनिवेश बनाने की कोशिश करे.’’ यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया: जांच अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए राष्ट्रपति यून के खिलाफ अभियोग चलाने की मांग की
उन्होंने कहा, ‘‘हम उन दिनों से आगे निकल चुके हैं.’’ यूरोप में चिंता बढ़ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के लिए प्रतिकूल शर्तों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करके युद्ध को जल्दी से जल्दी समाप्त करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन रूट इस जल्दबाजी से चौकन्ने प्रतीत दिखे.