Noida News: नोएडा में पार्टी के दौरान दो समूहों के बीच मारपीट, कम से कम 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Representational Image | Pixabay

Noida Fight News:  नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित एक ‘फार्म हाउस’ में रविवार रात आयोजित एक पार्टी के दौरान मारपीट और गोलीबारी करने के आरोप में कम से कम 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस सेक्टर 151 स्थित फॉर्म हाउस में आयोजित पार्टी के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देखकर ये लोग मौके से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब 20 लोगों को नामजद किया गया है और कम से कम 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों पर मारपीट करने, एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने और गोलीबारी करने का आरोप है।

कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।