UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया में निर्माणाधीन ‘वाटर पार्क’ की दीवार गिरने से एक लड़के की मौत
Representational Image | PTI

देवरिया (उप्र), 3 जून : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भभौली गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन ‘वाटर पार्क’ की दीवार गिरने से 11 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और एक अन्य लड़का घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद कुमार ने कहा कि सुबह कई बच्चे वाटर पार्क घूमने गए थे, जिनमें भभौली गांव का निवासी श्याम उर्फ मोछू (16) और कुशीनगर जिले के पिंडरा लक्ष्मीपुर गांव का संगम निषाद भी शामिल था.

उन्होंने कहा कि संगम अपनी मां मीना के साथ अपने नाना-नानी के घर रहकर वहीं पढ़ाई कर रहा था. एएसपी ने कहा कि दोनों लड़के एक नयी बनी दीवार के पास खड़े थे, तभी पार्क परिसर में पानी जमा होने के कारण दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई. उन्होंने बताया कि संगम मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से संगम के शव को मलबे से बाहर निकाला गया. यह भी पढ़े : UP: महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, E-रिक्शा, ऑटो और कैब पर लिखना होगा ड्राइवर की डिटेल्स

एएसपी ने बताया कि श्याम को देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. एसएचओ रंजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक लड़के की मां की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.