मुंबई, 22 जून : शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य के साथ मौजूद महाराष्ट्र के एक मंत्री ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक विधायक उनके साथ गुवाहाटी में है.जल संसाधन राज्य मंत्री और प्रहार जनशक्ति पक्ष के नेता बच्चू कडू ने एक समाचार चैनल को फोन पर बताया कि भाजपा विधायक संजय कुटे शिवसेना के बागी विधायकों और शिंदे के साथ (गुवाहाटी में) ठहरे हुए हैं. उन्होंने कहा, “भाजपा के संजय कुटे हमारे साथ हैं. वह गुवाहाटी में शिवसेना के सभी बागी विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ हैं.”
एक दिन पहले, कुटे ने सूरत (गुजरात) के एक होटल में शिंदे और अन्य बागी विधायकों से मुलाकात की थी. बागी विधायक पहले गुजरात के इस शहर के होटल में ठहरे हुए थे. शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री शिंदे, शिवसेना के बागी विधायकों के एक समूह के साथ बुधवार तड़के सूरत से गुवाहाटी पहुंचे. इस बीच, शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने दावा किया कि 40 विधायक शिंदे के साथ हैं और दोपहर तक उनकी संख्या 46 हो जाएगी. शिंदे के साथ गए शिरसाट औरंगाबाद (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, “ यहां (गुवाहाटी में) हमारे साथ शिवसेना के 35 और पांच निर्दलीय विधायक हैं. यह भी पढ़ें : Maharashtra: 4 विधायकों के साथ गुवाहाटी रवाना हुए चंद्रकांत पाटिल, फडणवीस से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
यह संख्या आज दोपहर तक 46 हो जाएगी. उनमें से 40 विधायक शिवसेना (यानी पांच और विधायक बढ़ेंगे) के होंगे. मैं नहीं बता सकता कि वे महाराष्ट्र के किस क्षेत्र से हैं. मेरे पास यह बताने का अधिकार नहीं है.” उन्होंने कहा कि शिवसेना के बागी विधायक पार्टी नेतृत्व से नाराज नहीं हैं, बल्कि उनकी नाराजगी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) के अन्य घटक दलों-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से है. यह पूछे जाने पर कि शिवसेना के असंतुष्ट विधायकों ने बगावत करने के लिए ढाई साल तक इंतजार क्यों किया, शिरसाट ने इसकी वजह कोविड-19 महामारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की खराब सेहत को बताई.