नयी दिल्ली, 16 फरवरी: देश में मंगलवार को 1.3 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाये जाने के साथ ही अबतक कोविड-19 टीके की 88 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. देश में1,90,665 सत्रों के जरिए कोविड-19 टीके की 88,57,341 खुराक दी गयीं जिनमें 61,29,745 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 2,16,339 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी. साथ ही 25,11,257 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक दी गयी.
देश में 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाये जाने लगा. मंत्रालय ने कहा कि अभी तक प्रतिकूल प्रभाव के नौ मामले पहली खुराक के बाद सामने आये और दूसरी खुराक की स्थिति में एक ऐसा मामला सामने आये.
मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 9,34,962 खुराक दी गयी हैं जबकि गुजरात में 7,10,082, राजस्थान में 6,28,400, मध्यप्रदेश में 5,75,728, पश्चिम बंगाल में 5,55,959 और कर्नाटक में 5,32,208 खुराक दी गयी हैं.
उसने कहा, ‘‘ अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार आज कोविड-19 टीकाकरण के 32वें दिन शाम छह बजे तक 1,34,691 खुराक दी गयीं... उनमें से 78,643 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गयीं जबकि 56,048 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)