पणजी: गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय एक महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. राज्य में वायरस से मौत का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि उत्तरी गोवा जिले के मोर्लेम गांव की एक महिला का ईएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा था.
राज्य सरकार पहले ही मोर्लेम गांव को कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर चुकी है. राणे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज मोर्लेम गांव की 85 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया. राज्य में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है. परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’’
यह भी पढ़े | UP BEd JEE 2020 Exam Date: 29 जुलाई को होगी यूपी बीएड जेईई 2020 की प्रवेश परीक्षा, यहां पढ़ें अन्य डिटेल्स.
उन्होंने कहा कि गोवा को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार सभी नए दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ टीम गोवा एकजुट है और अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है. कड़े तरीकों और दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.’’
राणे ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. गोवा में रविवार तक कोविड-19 के 818 मामले सामने आए थे, जिनमें से 683 का इलाज चल रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)