नोएडा में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए
कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

नोएडा, 11 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha nagar) जनपद में बुधवार को कोविड-19 बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए. संक्रमित लोगों को यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस बीमारी के कारण जनपद में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे (Dr. Sunil Dohre) ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 195 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है. उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,115 मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद में अब तक 18,428 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक जिले में 19,614 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़े:  कोरोना वायरस में अब तक अज्ञात रहे जीन की पहचान की गई.

उन्होंने बताया कि अब तक 4,34,377 नमूनों की जांच की गयी है. उसके बाद से पूरा नॉएडा (Noida) और गौतम बुध्द नगर पुलिस ने सील कर दिया है. कोई भी तरह का टिका अभी तक भारत को नहीं मिला है, लेकिन जांच पूरी जारी है.