चंडीगढ़, 23 मार्च: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Chief Minister Amarinder Singh) ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona virus) के 401 नमूने ‘जीनोम सीक्वेसिंग’ के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 81 प्रतिशत में ब्रिटेन में सामने आए इसके स्वरूप की पुष्टि हुई है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से टीकाकरण (Vaccination) का दायरा बढ़ाते हुए 60 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका लगाने का अनुरोध किया है. यह भी पढ़े: Corona Vaccination: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका
उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कोविशील्ड टीका कोविड-19 के ब्रिटेन में सामने आए स्वरूप पर भी समान रूप से कारगर है. सिंह ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना आवश्यक है.